बड़बोले रज्जाक के होश आए ठिकाने, पाकिस्तानी क्रिकेटर ने वीडियो जारी कर मांगी माफी

Abdul Raazaq on Aishwarya Rai: पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद दुनिया भर में उसकी थू-थू होने लगी। लोग रज्जाक की इस मानसिकता को पाकिस्तान के चरित्र से जोड़कर साझा कर रहे हैं। जिसके बाद इस बेशर्म क्रिकेटर को भी शर्म महसूस हुई और अब इसने वीडियो जारी कर अपने बयान पर माफी मांगी है।

ऐश्वर्या राय पर रज्जाक ने क्या बोला था

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रज्जाक ने ऐश्रवर्या राय को लेकर एक शर्मनाक बयान दिया था। रज्जाक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था ''मेरी माने तो हमारा वास्तव में खिलाड़ियों को सुधारने और आगे बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है। अगर आपकी सोच है कि मैं ऐश्वर्या राय से शादी करूंगा और फिर नेक गुणवान बच्चा पैदा हो, तो ऐसा कभी हो नहीं सकता। इसीलिए पहले अपने नियत को ठीक करनी होगी''। जब रज्जाक अपने नियत और चरित्र को दुनिया के सामने रख रहा था, तो उस दौरान उसके साथ पाकिस्तान के और दूसरे बड़े क्रिकेटर भी उसके साथ मंच पर थे। उन्होंने रज्जाक के इस बयान पर ना तो किसी तरह की असहमति जताई, ना ही आश्चर्य व्यक्त किया, बल्कि शाहिद अफ्रीदी और उमर गुल जैसे बड़े खिलाड़ी उसके इस भद्दे और गंदे बयान पर मजे लेते दिखाई दिये।

अब रज्जाक शर्मिंदा है!

अब्दुल रज्जाक का ये वीडियो दुनिया भर में देखा जा रहा है। उसके इस बयान पर उसे खरी-खोटी सुनाई जा रही है। जिसके बाद उसने एक वीडियो जारी किया है। बेशर्म रज्जाक अब वीडियो में ये कह रहा है कि उसका इरादा किसी की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है। अपने बयान को मजे से बोलने के बाद रज्जाक कह रहा है कि उसकी जुबान फिसल गई और उसने गलती से ऐश्वर्या राय का नाम ले लिया।

By Super Admin | November 15, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1