GREATER NOIDA: एशियाई जूनियर एंड यूथ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप weightlifting का आगाज हो चुका है। गुरुवार को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में केंद्रीय खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग ओर एशियाई वेटलिफ्टिंग के अध्यक्ष समेत वेटलिफ्टिंग से जुड़े अन्य लोग मौजूद रहे।
18 देश के 200 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
एशियाई वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 18 देश के 200 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रतियोगिता 5 अगस्त तक चलेगी। एशियाई वेटलिफ्टिंग गेम भारत में पहली बार आयोजित हो रही है।
‘दुनिया की भारत पर नजर’
खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि इंडियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन का ये बहुत बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार चाहती है कि अच्छे और बड़े प्रतियोगिता का भारत में आयोजन हो। एशियन चैंपियनशिप का आयोजन करना अपने आप में एक बड़ी बात है। इंटरनेशनल फेडरेशन और एशियाई फेडरेशन के अध्यक्षों ने भारत की सुविधाओं वर्ल्ड क्लास और चैंपियनशिप के लायक बताया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024