Greater Noida: बारिश के मौसम में सांप काटने की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है। इस मौसम में आए दिन सांप काटने से किसी न किसी की जान जा रही है। अब ग्रेटर नोएडा के एक गांव में सांप काटने से महिला की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक सादुल्लापुर गांव में मंगलवार की देर शाम मुन्नी देवी अपनी गली से गुजर रही थी। तभी अचानक झाड़ियों से निकले एक सांप ने उन्हें डस लिया। इसकी जानकारी लगते ही गांव में हड़कंप मच गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में मुन्नी देवी को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं सादुल्लापुर गांव के लोगों ने प्राधिकरण के ऊपर साफ सफाई न कराने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है सफाई न होने के कारण झाड़ियों में सांप और जंगली जानवर छिपे रहते हैं, जिससे उन्हें भय रहता है।
Comments 0