मुरादाबाद में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल यहां एक महिला अपने पति के साथ मिलकर ब्यूटी एकेडमी की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम चला रही थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुरादाबाद पुलिस ने आरोपी सपना सिंह उर्फ रक्षंदा खान और उसके पति शाहनवाज खान को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
3 स्टूडेंट्स की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
रक्षंदा खान पिछले एक साल से विवादों में थीं। कानपुर के मुस्लिम युवक से शादी करके खुद हिंदू से मुस्लिम बनी सपना सिंह उर्फ रक्षंदा खान हिंदू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और शादी के लिए उकसा रही थी। ब्यूटी एकेडमी में मेकअप के टिप्स देने के बजाए उस पर इस्लामिक जिहाद का पाठ पढ़ाने के आरोप हैं। पुलिस ने बीते दिन रक्षंदा और उसके पति शाहनवाज खान के खिलाफ 3 स्टूडेंट्स की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। SSP सतपाल अंतिल ने इस मामले की त्वरित जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए थे। जिसके बाद सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार को रक्षंदा और उसके पति शाहनवाज खान को गिरफ्तार कर लिया। जेल भेजने से पहले पुलिस ने दोनों ने सिविल लाइंस थाने में पूछताछ भी की। वहीं पुलिस कस्टडी में रक्षंदा खान चेहरा छुपाने की कोशिश करती रही। पुलिस जीप में बैठते हुए उसने कहा कि मैंने कुछ नहीं किया है। वो दोनों हाथों से तो कभी अपने बैग से चेहरे को ढकने की कोशिश करते नजर आए। मीडिया कर्मियों ने जब रक्षंदा से सवाल किए तो उसके पति शाहनवाज खान ने उसे हाथ पकड़कर ऊपर पुलिस जीप में खींच लिया।
बात नहीं मानने पर हिंदू लड़कियों को करती है परेशान
छात्राओं का आरोप है कि रक्षंदा खान उन्हें मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए प्रेरित करती है। कहती हैं कि मैं भी पहले हिंदू थी लेकिन अब मुस्लिम हूं। मुस्लिम लड़कों से शादी करने में कोई दिक्कत नहीं होती। छात्राओं ने आरोप लगाया है कि रक्षंदा असली प्रोडक्ट के पैकिंग में नकली प्रोडक्ट भरकर बेचती है। एकेडमी में एक्सपायर प्रोडक्ट का भी यूज किया जाता है। छात्राओं का आरोप है कि रक्षंदा खान उनकी बात नहीं मानने वाली हिंदू लड़कियों को परेशान करती है। भविष्य खराब करने की कोशिश करती है। फोन छीनकर रिव्यू डलवाती है। फीस लेने के बाद भी प्रैक्टिकल नहीं कराया जाता।
इस्लाम कबूल करने के लिए बना रही थी प्रेशर
दरअसल 5 दिन पहले कांठ रोड स्थित लैक्मे एकेडमी की छात्राएं तान्या चौधरी, स्वाति पाल और एक छात्र जतिन सैनी डीएम अनुज सिंह के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे। इन तीनों ने डीएम से कहा था कि एकेडमी की डायरेक्टर रक्षंदा खान ब्यूटी एकेडमी की आड़ में धर्मांतरण की मुहिम चला रही है। वो हिंदू लड़कियों पर मुस्लिम लड़कों से दोस्ती और शादी करने व इस्लाम कबूल करने के लिए प्रेशर बना रही है। छात्राओं का आरोप था कि रक्षंदा की ब्यूटी अकादमी में मुस्लिम छात्रों को नमाज पढ़ने की छूट है लेकिन हिंदू छात्र-छात्राओं को टीका, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। बता दें कि रक्षंदा खान मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है और मुरादाबाद में कांठ रोड पर हरथला पुलिस चौकी के पास लैक्मे के नाम से एक ब्यूटी एकेडमी चलाती है। इसमें छात्र-छात्राओं को हेयर कटिंग से लेकर मेकअप के 2 महीने से 1 साल तक के कोर्स कराए जाते हैं।
Comments 0