Life Certificate: Pensioners must submit this document by 30th November to avoid any disruption in their pension payments.

Pensioners must submit this document by 30th November to avoid any disruption in their pension payments.

By Super Admin | November 27, 2024 | 0 Comments

नोएडा पुलिस और मोबाइल लुटेरों के बीच फिर चली गोली, गोली लगने से चटनी और लक्की घायल

Noida: नोएडा पुलिस की तीन बदमाशों में एक बार फिर मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दिल्ली एनसीआर में मोबाइल छिनैती और लूटने वाले दो बमदाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने भागते दबोच लिया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके पास से चोरी के ढेर सारे मोबाइल बरामद हुए हैं।

पुलिस ने रोका तो बाइक सवार भागे
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि थाना फेस-2 पुलिस, CRT टीम द्वारा देर रात दादरी मेन रोड पर चेकिंग के दौरान भंगेल की तरफ से आ रही बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाइकिल पैशन प्रो पर सवार तीन व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया। लेकिन बाइक सवार नहीं रुके और ककराला की ओर भागने लगे। जिसपर पुलिस टीम द्वारा शक होने पर पीछा किया गया और ककराला की तरफ चेकिंग कर रही पुलिस टीम को मोटरसाइकिल सवारों के बारे में अवगत कराया गया।

बाइक फिसलकर गिरी तो बदमाशों ने शुरू की फायरिंग
डीसीपी ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार तीनों व्यक्तियों द्वारा ककराला पुस्ता पर दोनों तरफ से अपने आपको घिरता देखकर भागने का प्रयास किया गया तो उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गिर गई। इसके बाद दो व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके बाद जवाब में पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों की पहचान सन्दीप उर्फ लक्की और सोनू उर्फ चटनी के रूप में हुई है। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे .315 बोर मय नालों में फंसे 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस .315 बोर, चोरी की मोटरसाइकिल और 62 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। मुठभेड के दौरान फरार बदमाश शमशाद पुत्र नसीर अहमद निगोरा रोड कच्ची कॉलोनी गाजियाबाद को काम्बिंग मे गिरफ्तार किया गया है। अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

62 मोबाइल फोन बरामद
डीसीपी ने बताया कि सोनू उर्फ चटनी व सन्दीप उर्फ लक्की व शमशाद शातिर किस्म के अपराधी हैं। ये सभी एनसीआर क्षेत्र में घरों एवं दुकानों और राह चलते लोगों के मोबाइल चोरी करना, मोटरसाइकिल चोरी करना और अवैध शराब की तस्करी करना आदि आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहते हैं। सोनू उर्फ चटनी थाना लोनी, गाजियाबाद से हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

गिरफ्तार आरोपियों की डिटेल
1.सन्दीप उर्फ लक्की (28) पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम घिदौडा, थाना बागपत व वर्तमान पता 25 फुटा रोड, लोनी, गाजियाबाद।
2.सोनू उर्फ चटनी (32) पुत्र नवाब अली निवासी 20 फुटा रोड़, सरस्वती विहार, थाना लोनी गाजियाबाद मूल पता  ग्राम निरोज पुर, थाना बागपत, जिला बागपत।
3.शमशाद (38) पुत्र नसीर अहमद निगोरा रोड कच्ची कालोनी गाजियाबाद।

By Super Admin | October 09, 2024 | 0 Comments

सपनों का आशियाना संजोने का बड़ा मौका, 31 अक्टूबर तक बढ़ी इस योजना में आवेदन की तारीख, एक क्लिक में जानें

नोएडा में आसरा आवास योजना के तहत अल्प विकसित बस्ती व मलिन बस्ती में रहने वालों को आवास दिया जाएगा. इस योजना में शामिल होने के लिए आवेदक 31 अक्टूबर 2024 तक आवेदन कर सकता है. इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी हैं जिनका आवेदक को ध्यान रखना होगा.

अब निराश्रित परिवारों को भी मिलेगी छत
जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में प्रभारी परियोजना अधिकारी डूडा गौतम बुद्ध नगर ने बताया कि नगर पालिका परिषद दादरी की सीमान्तर्गत अल्प विकसित बस्ती व मलिन बस्ती में निवास करने वाले आवास विहीन निराश्रित परिवारों को आवास की समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराने की योजना तैयार की गई है। इसके तहत निराश्रित परिवारों को आवास दिलाने के उद्देश्य से आसरा आवास योजना के अंतर्गत भवन लेने के इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक की मासिक आय 6000/-प्रति माह तक हो वो निर्धारित प्रारूप पर अपना आवेदन पत्र वांछित शर्तें/औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए 31 अक्टूबर 2024 सायं 5:00 बजे तक डूडा कार्यालय कमरा नंबर 315 विकास भवन गौतम बुद्ध नगर में जमा कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 31 अक्टूबर 2024 सायं 5:00 बजे के बाद प्राप्त होने वाले किसी भी आवेदन पत्र पर विचार नहीं किया जाएगा।

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

नवरात्रि में खान-पान को लेकर चला प्रशासन का अभियान, पनीर, घी से लेकर इन चीजों के लिए गए सैंपल

नोएडा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी बड़े स्तर पर जांच अभियान चला रहे हैं। ये अभियान डीएम मनीष कुमार वर्मा के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य शारदीय नवरात्रों के दौरान लोगों को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराना है। अभियान के तहत विभाग खाद्य पदार्थों के नमूने जमा कर रहा है।

जांच के लिए 5 नमूने प्रयोगशाला भेजे गए
इसी कड़ी में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा शारदीय नवरात्रि त्योहार के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही गई। उन्होंने बताया कि आज खाद्य सुरक्षा अधिकारी ओपी सिंह और अमर बहादुर सरोज की टीम द्वारा सेक्टर 75 नोएडा स्थित आर कॉम्प्लेक्स में व्रत की थाली बनाने वाले आकाश महाजन के क्लाउड किचन से पनीर का 1 नमूना, खाद्य सुरक्षा अधिकारी विजय बहादुर पटेल एवं मुकेश कुमार की टीम द्वारा सेक्टर 82 नोएडा स्थित चौधरी डेयरी एवं पनीर भंडार से 1 घी तथा 1 पनीर का नमूना एवं भंगेल स्थित नसीर स्टोर से साबूदाना का 1 नमूना लिया गया। इसी प्रकार खाद्य सुरक्षा अधिकारी सैयद इबादुल्लाह एवं विशाल गुप्ता की टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गुलशन बेलना श्री विनायक रेस्टोरेंट से मसाला डोसा का एक नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि कुल 05 नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

"डीएम के नेतृत्व में आगे भी जारी रहेगा अभियान"
सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय ने बताया कि आगे भी इसी प्रकार से जिलाधिकारी के नेतृत्व में जांच अभियान संचालित करते हुए नमूने संग्रहित करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ताकि जनपद वासियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध हो सके।

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

Amity University के छात्रों में फिर हुई 'गुत्थमगुत्था', हुआ ये बड़ा एक्शन

नोएडा के सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के एमिटी यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्रों के बीच हाथापाई हो गई. बताया जा रहा है कि क्लासरूम के बाहर आपसी बात को लेकर छात्रों में जमकर मारपीट हुई है. वहीं छात्रों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं इस घटना को गंभीरता से लेते हुए एमिटी यूनिवर्सिटी ने छात्रों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले लिया है. यूनिवर्सिटी ने घटना को लेकर तीन छात्रों को सस्पेंड कर दिया है.

मारपीट मामले में तीन छात्र गिरफ्तार
एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर, क्लास रूम के बाहर गैलरी में मारपीट की घटना घटित हुई है. मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की है. इस दौरान पुलिस ने मारपीट कर रहे 3 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. जिनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. वहीं मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया है कि तीनों छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है और प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वारा संपूर्ण प्रकरण की जांच की जा रही है.

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

ट्रैफिक जाम से निजात की बड़ी पहल, अथॉरिटी CEO ने किया ये बड़ा काम, आप भी जानें

ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इस समस्या पर संज्ञान लेते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने परियोजना विभाग के अधिकारियों से नाराजगी जताई और इसके समाधान के लिए तेजी से काम करने के निर्देश दिए हैं।

सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को सीईओ ने दिए निर्देश
वहीं अब ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए वृहद स्तर पर काम शुरू होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने सभी वर्क सर्किल प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है, वहां पर शीघ्र राहत के लिए सड़कों का चौड़ीकरण कराएं। जहां पर यूटर्न, फ्लाईओवर या फिर अंडरपास बनाने की जरूरत हो, उसका भी प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करें, ताकि ट्रैफिक जाम का स्थाई समाधान हो सके।

जल्द लोगों को मिलेगा ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात
चार मूर्ति गोलचक्कर (गौड़ चौक) अंडरपास का निर्माण शीघ्र शुरू कराने को कहा है। ये अंडरपास 60 मीटर रोड के पैरलल बनेगा। यहां से सर्विस लाइनों को शिफ्ट करने का कार्य जारी है। पेड़ों को शिफ्ट करने के लिए हाल ही में वन विभाग से अनुमति भी मिल गई है। इसी तरह चिटेहरा गोलचक्कर पर यूटर्न का निर्माण और रोड को चौड़ा करने का अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा है। यूटर्न और रोड के चौड़ीकरण हो जाने से ट्रैफिक की समस्या हल हो जाएगी। गौड़ सिटी वन व टू के बीच की रोड पर सब्जी मंडी के पास लगने वाले ट्रैफिक जाम को हल करने के लिए वर्क सर्किल एक की टीम सर्वे कर रही है। 130 मीटर रोड पर चौड़ीकरण का कार्य भी तेजी से कराने को कहा है। एक्सपो मार्ट के पीछे नासा पार्किंग से लेकर शारदा विश्वविद्यालय गोलचक्कर तक रोड को भी चौड़ा किया जाएगा। एक्सपो मार्ट में आयोजनों के दौरान ट्रैफिक जाम की समस्या होने लगती है। कासना बस डिपो के पास रोड यूटर्न का निर्माण भी शुरू हो गया। सीईओ ने ट्रैफिक की समस्या वाले अन्य जगहों का अध्ययन कर प्रस्ताव शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है।

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

सोसाइटी विवाद में 'भाटी' को भेजा पुलिस ने सलाखों के पीछे, ये 4 वांछित भी हुए गिरफ्तार, पढ़ें इस रिपोर्ट में

नोएडा की थाना सेक्टर-113 पुलिस सोसाइटी के विवाद में हुई मारपीट के मामले में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि 6 अक्टूबर को सोसाइटी के विवाद को लेकर अभियुक्तों द्वारा पीड़ित पर लाठी-डण्डों से जानलेवा हमला किया गया था. वहीं इस मामले में पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है.

मारपीट के मामले में 5 वांछित आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मारपीट के मामले में वांछित 5 अभियुक्तों अनित भाटी पुत्र सुभाष भाटी, मिन्टु उर्फ विपिन भाटी पुत्र पप्पू भाटी, अजय पुत्र प्रताप सिंह, मोहित पुत्र रमेशचन्द्र, शोभित भाटी पुत्र रविन्द्र भाटी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को सुपरटेक रोमानो सेक्टर-118 नोएडा के पास से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 डंडे व एक कार आई-20 रंग सफेद नं0-यूपी 16 ई.एच 8788 बरामद की गयी है.

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

लुटेरा 'अभिषेक' हुआ पुलिस की गोली से लंगड़ा, पॉश इलाके में करता था चोरी, दर्ज है पहले से ये बड़े केस

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शातिर अपराधी को धर दबोचा है. बता दें कि पकड़ा गया शातिर सूरजपुर थाने से चोरी की घटना के मामले में फरार चल रहा था. जिसकी पुलिस तलाश में जुटी थी.

मुठभेड़ में बदमाश घायल, इलाज जारी
मिला जानकारी के अनुसार पुलिस मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश अभिषेक के पैर में गोली लग गई. वहीं पुलिस की गोली से घायल होने के बाद बदमाश ने सरेंडर कर दिया. वहीं घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां अभियुक्त का इलाज चल रहा है. बता दें कि पकड़े गए अपराधी के कब्जे से पुलिस को अवैध तमंचा, चोरी की बाइक, चोरी का सामान और 12 हजार रूपए नगद बरामद हुए हैं. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया शातिर बदमाश ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटना को अंजाम देता है

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

फ्लैट में चोरी करने वालों को पुलिस ने दबोचा, बरामद किया ज्वैलरी से लेकर ये समान

ग्रेटर नोएडा की बिसरख थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए शातिर चोरों ने थाना क्षेत्र बिसरख के अंतर्गत पॉम ओलम्पिया सोसाइटी के अलग-अलग दो फ्लैटों से लोहे के औजारों की मदद से जेवर व नगद रूपये चोरी करने की घटना को अंजाम दिया था.

दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना बिसरख पुलिस ने मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस व तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से चोरी की घटनाओं का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने अभियुक्त वसीम उर्फ वसीम अकरम उर्फ चपटा उर्फ मुस्तकीम पुत्र नसीम और फरजन्द अली पुत्र अहमद हसन को थाना क्षेत्र के सुदामापुरी पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये आभूषण, 3,82,928 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त कार रजि नं0 डीएल 8 सी.ए.ए 4042 बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं जो किसी भी सोसाइटी में अंदर घुसकर बन्द पड़े फ्लैटों की पहले रेकी करते थे. उसके बाद मौका पाकर बंद घरों और फ्लैटों से नगदी व जेवरातों की चोरी करने की वारदात को अंजाम दे देते थे.

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

साइबर क्राइम पुलिस को मिली बहुत बड़ी कामयाबी, डिजिटल अरेस्ट करने वाले गैंग की तोड़ी कमर, 59 लाख मामले में इसे दबोचा !

नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस को डिजिटल अरेस्ट के एक मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी और ठगी करने वाले गैंग के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. शातिर अपराधी ने पीड़ित से 59 लाख 54 हजार रुपए की धोखाधड़ी/ठगी की घटना को अंजाम दिया था.

क्या है पूरा मामला
बता दें कि 22 जुलाई को पीड़ित ने नोएडा की थाना साइबर क्राइम पुलिस को तहरीर दी थी. पीड़ित ने इसमें बताया कि फोन कॉल और व्हाट्सएप कॉल करके स्वयं को ट्राई विभाग का कर्मचारी बताकर पीड़ित के अश्लील वीडियो प्रसारित किए जाने के नाम पर पुलिस स्टेशन मुंबई में एफआईआर दर्ज होने और वारंट इश्यू होने के साथ ही पीड़ित के परिवार व बच्चों को अगवा कर लेने का भय दिखाया गया. शातिर ने पीड़ित से 59 लाख 54 हजार रुपए अपने बताए खातों में ट्रांसफर कराकर धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था. वहीं मामले में साइबर थाना नोएडा द्वारा मंगलवार को लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही की गई. इस दौरान पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट कर धोखाधड़ी/ठगी करने वाले 1 शातिर अभियुक्त शिवचरन गंगवाल पुत्र स्व0 प्रेमचंद गंगवाल को सुपर नोवा बिल्डिंग के पास नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है.

1 आरोपी फरार, तलाश जारी
अभियुक्त ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने मोबाइल को साइबर धोखाधड़ी से प्राप्त किए गए रुपयों को विभिन्न खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए अपने साथी आकाश जैन निवासी इंदौर को 25 हजार रुपए किराये पर देता था. आकाश जैन अभियुक्त शिवचरन को दिल्ली में मिला था. अभियुक्त द्वारा इस तरह से मोबाइल को किराये पर देकर काफी कमीशन कमाया गया है जिसको अभियुक्त ने मौज मस्ती में खर्च किया. थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा अब तक वादिया के 3 लाख 15 हजार रूपयों को वापस कराया जा चुका है. बाकी पैसों को वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं पुलिस मामले में आरोपी अन्य अभियुक्त आकाश जैन की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है.

By Super Admin | October 08, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1